सबसे ऊंचे रेलवे पुल का नाम डॉ. मुखर्जी ब्रिज रखने की मांग

सबसे ऊंचे रेलवे पुल का नाम डॉ. मुखर्जी ब्रिज रखने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
सबसे ऊंचे रेलवे पुल का नाम डॉ. मुखर्जी ब्रिज रखने की मांग


जम्मू, 24 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने पार्टी के केंद्रीय आलाकमान से रियासी में स्थित विश्वस्तरीय सबसे ऊंचे रेलवे पुल का नाम डॉ. मुखर्जी ब्रिज रखने की मांग की है। यह भारत की प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग का एक स्मारकीय उदाहरण है। यह सबसे उपयुक्त नाम होगा। शर्मा तवी आरती घाट, त्रिकुटा यात्री निवास और पलौडा में एक अन्य सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। यह उनका सर्वोच्च बलिदान था जिसने वास्तव में देश और दुनिया के बाकी नागरिकों के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के दरवाजे खोले। इस समय जब भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी तक पहुंचने के लिए शत्रुतापूर्ण इलाकों की सभी चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है, उस पुल का नामकरण महान नेता और जम्मू-कश्मीर में ऐतिहासिक प्रजा परिषद आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी लोगों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story