स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 20 जनवरी तक बढ़ाने की मांग
जम्मू, 6 जनवरी (हि.स.)। चूँकि जम्मू में ठंड बढ़ गई है और तापमान में काफी गिरावट आई है शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्कूलों, विशेषकर निचली कक्षाओं के लिए शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की।
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाने के लिए शीतकालीन छुट्टियों को बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, पूरे जम्मू क्षेत्र में तापमान में काफी गिरावट आई है, जो मौसमी औसत से काफी नीचे चला गया है। यह अप्रत्याशित सर्दी स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए परेशानी भरी होगी, अगर सर्दियों की छुट्टियां नहीं बढ़ाई गईं तो उन्हें सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड, धुंध और घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि अधिकांश स्कूलों में पर्याप्त हीटिंग सुविधाओं की कमी है। 4 साल के बच्चे के लिए, इस मौसम में जल्दी उठना और स्कूल के लिए तैयार होना बेहद मुश्किल है। इसलिए स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां को 20 जनवरी तक बढ़ाया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।