कोट भलवाल में कूड़े के डंपिंग यार्ड को स्थानांतरण की मांग

WhatsApp Channel Join Now
कोट भलवाल में कूड़े के डंपिंग यार्ड को स्थानांतरण की मांग


जम्मू , 25 मई (हि.स.)। वीरवार को श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के सदस्यों ने मंडलायुक्त रमेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर ट्रस्ट के के प्रधान महंत रोहित शास्त्री एवं भलवाल के सरपंच राजदेव सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा छठी से देववाणी संस्कृत शुरू हो, हायर सेकंडरी स्कूल दोमाना एवं रायपुर दोमाना लिंक रोड का नाम महावीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट कर्नल महात्म सिंह के नाम पर रखा जाय, ब्रिगेडियर घनसारा सिंह की उपलब्धियों और उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए हाई स्कूल रायपुर का नाम ब्रिगेडियर घनसारा सिंह के नाम पर किया जाय तथा अन्य मांग शामिल थी।

इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जम्मू नॉर्थ विधानसभा में राधा स्वामी सत्संग केरन के सामने एवं (श्रीबावा कैलख देव मंदिर) के साथ कुछ वर्ष पहले बाढ़ आने से रास्ता बह गया था | सन् 2021 ई. में पुली का निर्माण कार्य शुरू भी हुआ पर आज तक पूरा नहीं हो पाया है। यहां सड़क पर पुली नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में सड़क पर पानी आ जाता है और फिर वाहन फंसकर रह जाते हैं। अन्य दिनों में खस्ताहालत होने के कारण चलना मुश्किल होता था। कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। अतः इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा हो।

सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी कोट भलवाल जम्मू के पास नगर निगम शहर के सैकड़ों मीट्रिक टन कचरे को खुले में फेंक रहा है। इससे आसपास के इलाकों में दुर्गंध और कीट पतंग से लोग परेशान है। जिस क्षेत्र में कूड़ा डाला जा रहा हैं वह रिहायशी क्षेत्र है। इसके साथ नया बन रहा एसडीआरएफ हेडक्वार्टर, डिग्री कालेज जेडीए कालोनी के अलावा अन्य रिहायशी क्षेत्र डंपिंग ग्राउंड से मात्र सौ से लेकर दो सौ मीटर की दूरी पर हैं। महामारी आदि बीमारियों से बचने के लिए इस कूड़े के डंपिंग यार्ड को रिहायशी क्षेत्र से दूर जंगल में स्थानांतरण किया जाए। श्रीबावा कैलख मंदिर ठठर, छवा माता रांजन, भगवान परशुराम मंदिर अखनूर एवं जम्मू कश्मीर के अन्य प्राचीन मंदिरों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाया जाय एवम भलवाल करवांडा तालाब को विकसित किया जाए। इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री प्रबोध शर्मा, अजय शर्मा, अरुण गुप्ता, उत्तम चंद शर्मा, अर्जुन सिंह, राकेश गंडोत्रा आदि ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Share this story