विस चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर राज्य की बहाली की मांग, प्रदर्शन
जम्मू, 22 जून (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। रैली में बड़ी संख्या में मिशन के नेता शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डिंपल ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही राज्य का दर्जा और विधानसभा चुनाव के पक्ष में फैसला सुनाया है जिससे एनडीए और बीजेपी के लिए देरी की कोई गुंजाइश नहीं है।
डिंपल ने मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक से आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे पर बहस करने का आह्वान किया। उन्होंने इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी के बयानों की आलोचना करते हुए उन्हें असंतोषजनक बताया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करने की जरूरत दोहराई। उन्होंने चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा शीघ्र करने का आग्रह किया, ताकि चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।