जम्मू में सामाजिक और धार्मिक मुद्दों पर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग
जम्मू, 23 सितंबर (हि.स.)। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सभा के कार्यालय, चाणक्य चौक, परेड, जम्मू में इसके अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में प्रमुख नागरिकों, विद्वानों और सभी क्षेत्रों के प्रख्यात शिक्षाविदों ने भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए डीबीपीएस के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने लोगों से चल रहे विधानसभा चुनावों में अपने वोट समझदारी से डालने का आग्रह किया, जो जम्मू और कश्मीर, विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र के भविष्य से जुड़े हैं। उन्होंने जम्मू और कश्मीर चुनाव के पहले चरण में उच्च मतदाता मतदान की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने योग्य मतदाताओं और विशेष रूप से युवाओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की सलाह दी क्योंकि जम्मू क्षेत्र के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के एक ईमानदार, लोकप्रिय, सुशिक्षित उम्मीदवार को चुनने के लिए उनकी भागीदारी अपरिहार्य है, जिसमें राष्ट्रवादी भावना और सार्वजनिक सद्भाव और कल्याण के प्रति रुझान हो।
इस अवसर पर बोलते हुए, विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, प्रमुख नागरिकों, विद्वानों और प्रख्यात शिक्षाविदों ने जम्मू संभाग में विशेष रूप से सभी महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और उनके रखरखाव, गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी समुदायों के लिए आरक्षण नीति को युक्तिसंगत बनाने, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का निवारण, जम्मू को नशामुक्त और शराबमुक्त घोषित करने, पुजारियों का वेतन आंध्र प्रदेश की तर्ज पर न्यूनतम 15000 रुपये मासिक निर्धारित करने, हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन करने, सभी दैनिक वेतनभोगी, संविदा और आकस्मिक वेतनभोगी श्रमिकों को नियमित करने, जम्मू शहर के कोने-कोने में जलनिकासी प्रणाली का उचित रखरखाव और उन्नयन करने की मांग की ताकि नागरिकों को दुखों और बाढ़ के खतरों से बचाया जा सके। इस अवसर पर बोलने वालों में वी.एम. मगोत्रा, एन.सी. शर्मा, सत्यानंद शर्मा, एडवोकेट पी.सी. शर्मा, चेयरमैन डीबीपीएस सोमनाथ शर्मा, सुभाष शास्त्री, पूर्व डी.सी. बी.एस. जम्वाल, सौजन्य शर्मा, एम.एल. पाधा, शिवराम शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, के.एल. शर्मा, ब्रिटाराम शर्मा, गुरदास शर्मा, सतपाल शर्मा, सुनील शर्मा, रमेश शर्मा, राजेश बरगोत्रा, दविंदर शर्मा, रमन शर्मा और प्रेम बालोत्रा और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।