रक्षा मंत्री ने बीआरओ के कंजलवान पुल का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 12 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के नवनिर्मित कंजलवान पुल का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 109 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर, बागटोर में राणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर और बीआरओ के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

स्थानीय निवासी जहीर अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बीआरओ के प्रति आभार व्यक्त किया और परिवहन और कनेक्टिविटी में सुधार पर पुल के प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने परियोजना में 4.13 करोड़ के निवेश को स्वीकार करते हुए कहा कि यह पुल हमारी कई कठिनाइयों को दूर करेगा, खासकर परिवहन के मामले में जो परेशानियां है। यह पुल एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा उन्नयन है जिससे इस सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र तक पहुँच को बढ़ाकर गुरेज के निवासियों के जीवन को आसान बनाने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story