रुकायाह बशीर ने कक्षा 10 में 388 अंक हासिल किए
Jan 15, 2026, 17:24 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। गांदरबल के सर्च की बहरे और मूक छात्रा रुकायाह बशीर ने कक्षा 10 की परीक्षा में 388 अंक प्राप्त किए जिससे उनके परिवार और समुदाय को गर्व का अनुभव हुआ। उनकी यह उपलब्धि दृढ़ संकल्प, माता-पिता के सहयोग और विकलांग बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा की शक्ति को उजागर करती है। रुकायाह की सफलता ने न केवल उनके परिवार को प्रेरित किया बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि सही समर्थन और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

