हजरतबल के धोबीघाट इलाके में पानी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद
Dec 20, 2025, 15:59 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 20 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को श्रीनगर के हजरतबल के धोबीघाट इलाके में पानी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। हजरतबल पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। उन्होंने कहा कि महिला की उम्र करीब 39-40 साल लग रही है। चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं और पहचान के लिए शव को अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

