डीडीसी नील बशीर अहमद नाइक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए
रामबन, 03 जनवरी (हि.स.)।
रामबन जिले के रामसू क्षेत्र से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीडीसी नील बशीर अहमद नाइक ने अपने कई समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए। यह समारोह जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया जो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में बढ़ते जनविश्वास को दर्शाता है।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा सीए महासचिव संजीता डोगरा बलदेव सिंह बिल्लवारिया और गोपाल महाजन जिला अध्यक्ष नीलम लांगेह और डीडीसी इकबाल मलिक ने इस अवसर पर नए सदस्यों का स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वालों में मोहम्मद आरिफ मोहम्मद इमरान मोहम्मद इकबाल, गुलाम मोहम्मद मोहम्मद शाहीन शाहनवाज तारिक हुसैन।जब्बार वानी मोहम्मद यासीन मोहम्मद अयूब फारूक अहमद बशीर अहमद अब्दुल वाहिद नासिर इकबाल सज्जाद अहमद मोहम्मद आमिर निसार अहमद जहांगीर अहमद और कई अन्य प्रमुख नेता थे।
नए सदस्यों को संबोधित करते हुए सीए सत शर्मा ने कहा कि विभिन्न दलों के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का लगातार भाजपा में शामिल होना जनता के भाजपा में विश्वास का स्पष्ट प्रमाण है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

