जम्मू में कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर गिरेगी गाज डीसी ने दिए जांच के आदेश

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,11 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू में कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर गिरेगी गाज डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं।

जम्मू जिले में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए उपायुक्त डीसी डॉ. राकेश मिन्हास ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति जिले में मौजूद सभी बड़े कमर्शियल प्रतिष्ठानों जैसे बार रेस्टोरें होटल और सिनेमा थिएटर की बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी मानकों की व्यापक जांच करेगी।

समिति की कमान ऐ डी एम जम्मू को सौंपी गई है जबकि नगर निगम पी डब्ल्यू डी, जेपीसीएल और फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी इसमें सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। समिति उन सभी स्थानों का निरीक्षण करेगी जहां 20 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है। इसमें बड़े बार, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल और थिएटर शामिल होंगे।

समिति को आदेश जारी होने के 10 दिनों के भीतर सभी निरीक्षणों की विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपनी होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन मिलने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

डीसी जम्मू का यह कदम जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख़्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सभी बड़े प्रतिष्ठानों को अपने सुरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने की जरूरत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story