उपायुक्त, एमडी जेजेएम जेएंडके ने राजौरी में जेजेएम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त, एमडी जेजेएम जेएंडके ने राजौरी में जेजेएम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की


जम्मू, 5 अगस्त (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त राजौरी ओम प्रकाश भगत और मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जम्मू-कश्मीर, डॉ. गुलाम नबी इत्तू ने जिला राजौरी में जेजेएम फ्लैगशिप कार्यक्रम की एक विस्तृत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक 3 अगस्त 2024 को केंद्र शासित प्रदेश में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव और जल शक्ति विभाग के वित्तीय आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के रूप में आयोजित की गई थी।

जिले में मिशन के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में अधीक्षण अभियंता, हाइड्रोलिक सर्कल राजौरी द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। बताया गया कि लगभग सभी सिविल कार्यों का ठेका दे दिया गया है और 629 में से 590 ऐसे घटकों पर कार्यान्वयन जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है जो भौतिक समापन के विभिन्न चरणों में हैं।

बैठक में योजनाओं को पूरा करने की समय-सीमा पर चर्चा की गई और जिन योजनाओं में भंडारण और अन्य नागरिक संरचनाएं पूरी हो चुकी हैं उनका संचालन शुरू करने के लिए शेष स्रोतों के तत्काल विकास और पंपिंग मशीनरी की स्थापना पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सलाहकारों की टीम और जिला स्तरीय परियोजना निगरानी इकाइयों ने भी भाग लिया जिन्हें यूटी और जिला स्तरों पर मिशन के कार्यान्वयन की तकनीकी सलाह और निगरानी प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। मिशन निदेशक ने तकनीकी व्यवहार्यता और स्रोत स्थिरता पहलुओं का पता लगाने के लिए डीपीएमयू के सलाहकारों और परियोजना प्रबंधकों द्वारा योजनाओं के समवर्ती निरीक्षण के लिए मुख्य सचिव जम्मू-कश्मीर और अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति विभाग के निर्देशों को दोहराया।

बैठक में मुख्य अभियंता जल शक्ति जम्मू हमेश मंचदा, एसई हाइड्रोलिक्स ताज मोहम्मद, एसई मैकेनिकल बोध राज भगत, सलाहकार जेजेएम गुरचरण सिंह, ईएक्सईएन जल शक्ति राजौरी अश्विनी शर्मा, ईएक्सईएन जल शक्ति नौशेरा बिपिन कुमार, ईएक्सईएन पीडब्ल्यूडी राजौरी/नौशेरा/थन्नामंडी/कोटरंका, ईएक्सईएन पीडीडी राजौरी मोहम्मद राशिद, ईएक्सईएन जल शक्ति यांत्रिक राजौरी, एईई, जेईई और ठेकेदार भी षामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story