उपायुक्त कुपवाड़ा ने पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के काम की समीक्षा की
कुपवाड़ा,5 दिसंबर (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर कुपवाड़ा श्रीकांत सुसे ने आज पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत हुई प्रोग्रेस का रिव्यू करने के लिए संबंधित अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई।
मीटिंग के दौरान केपीडीसीएल हंदवाड़ा और कुपवाड़ा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स को रूफटॉप सोलर पैनल लगाने की रफ़्तार बढ़ाने पर खास ध्यान देने का निर्देश दिया गया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा घरों को इस स्कीम का फ़ायदा मिल सके जिसका मकसद कंज्यूमर्स का बिजली बिल कम करना है।
इस मौके पर अलग-अलग वेंडर्स ने लोन एप्लीकेशन के डिस्बर्सल में अलग-अलग बैंक ब्रांचों से पेंडेंसी के बारे में चेयर के सामने अपनी समस्याएं उठाईं। उपायुक्त ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और क्लस्टर हेड को एक हफ़्ते के अंदर सभी पेंडिंग केस को पॉज़िटिव तरीके से निपटाने का निर्देश दिया।
उन्होंने केपीडीसीएल को डोर-टू-डोर सर्वे करने का निर्देश दिया ताकि इच्छुक घरों को सुविधा हो सके। वेंडर्स को अगले 10 दिनों में पेंडिंग इंस्टॉलेशन पक्का करने का भी निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने केपीडीसीएल को पेंडिंग इंस्पेक्शन पूरे करने और वेंडर को स्मार्ट मीटरिंग संभालने का भी निर्देश दिया, ताकि स्कीम के लाभार्थियों के लिए स्मार्ट मीटर जल्दी लग सकें।
बताया गया कि जिले में इस स्कीम के ज़रिए 1152 सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं।
मीटिंग में सीपीओ, पीडीडी कुपवाड़ा और हंदवाड़ा के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, , क्लस्टर हेड जेके बैंक, और रजिस्टर्ड वेंडर शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

