डीसी कठुआ ने वंदे मातरम अभियान के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की
कठुआ 15 जनवरी (हि.स.)। कठुआ जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय गौरव के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘वंदे मातरम’ के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की। यह बैठक कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
डीसी ने रैलियों, वाद-विवाद, संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया, साथ ही मौजूदा विभागीय कार्यक्रमों को अभियान के साथ एकीकृत करने की बात कही ताकि इसके उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि गतिविधियों में वंदे मातरम से जुड़ी एकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना झलकनी चाहिए। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे पूरे जिले में अभियान का समन्वित कार्यान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने आगे निर्देश दिया कि एडीसी और एसडीएम अपने-अपने उप-मंडलों में अभियान की निगरानी करें ताकि जमीनी स्तर पर प्रभावी पहुंच सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान यह दोहराया गया कि शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, आईसीडीएस और सूचना सहित सभी हितधारक विभाग अभियान के बारे में सक्रिय रूप से जानकारी प्रसारित करें और जमीनी स्तर पर छात्रों, युवाओं और समुदाय के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें। डीसी ने विभागों को यह भी निर्देश दिया कि वे निगरानी और रिपोर्टिंग को सुगम बनाने के लिए सभी गतिविधियों का विवरण और दस्तावेज समय पर समर्पित अभियान पोर्टल पर अपलोड करें। बैठक में एडीडीसी कठुआ, जीएम डीआईसी कठुआ, एडीसी कठुआ, आरटीओ, एसीडी और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे, जबकि एडीसी बसोहली, एडीसी बिलावर, एसडीएम हीरानगर और एसडी बानी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

