डीसी कठुआ ने 60 युवा ट्रेकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

WhatsApp Channel Join Now
डीसी कठुआ ने 60 युवा ट्रेकर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


कठुआ 22 दिसंबर (हि.स.)। युवा सेवा एवं खेल विभाग कठुआ ने सोमवार को 60 युवा ट्रेकर्स और उनके साथ आए कर्मचारियों को लेकर कठुआ से बिलावर के सुकराला तक लड़कों के लिए एक आवासीय ट्रेकिंग शिविर के लिए एक दल रवाना किया।

ट्रेकिंग शिविर को औपचारिक रूप से कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने कठुआ के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सुनील सिंह संब्याल की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क, आत्मविश्वास और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में इस तरह की साहसिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संपर्क में आना और चुनौतीपूर्ण बाहरी कार्यक्रम छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए इस अनुभव का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कठुआ के डीवाईएसएसओ सुनील सिंह संब्याल ने कहा कि युवा सेवा एवं खेल विभाग खेलों और साहसिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा देने के लिए मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story