पीआरआई और बीडीसी अनुदान के लिए 2024-25 योजना के तौर-तरीकों पर चर्चा के लिए आरडीडी बैठक की अध्यक्षता की
जम्मू, 21 जून (हि.स.)। उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मन्हास ने कॉन्फ्रेंस हॉल डीसी कार्यालय परिसर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पीआरआई और बीडीसी अनुदान की योजना पर चर्चा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग के संबंधित जिला अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
योजना पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने कार्यों को प्राथमिकता पर लेने की जरूरत पर बल दिया। नई कक्षाओं के निर्माण पर सभी, योजनाओं में मूर्त संपत्ति प्राप्त करने के लिए 5 लाख से अधिक की राशि, स्कूल के अंदर सामुदायिक पुस्तकालय के निर्माण, 3 से अधिक पंचायतों को कवर करने वाले सामुदायिक हॉल के प्रावधान, छोटी गलियों और नाली परियोजनाओं को क्लब करने, बड़े चेक बांध परियोजनाएं, जल संरक्षण संरचना, पर्यटक स्थानों/गंतव्यों के लिए मार्ग, स्वास्थ्य उप-केंद्र भवन, हैंडपंप, किचन गार्डन के साथ आंगनवाड़ी भवन और बी2वी और ब्लॉक दिवस कार्यक्रमों के दौरान उजागर किए गए अन्य महत्वपूर्ण कार्य आदि पर विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने बीडीओ को पीआरआई और बीडीसी अनुदान की योजना तैयार करते समय चिह्नित बिंदुओं का पालन करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी सरकारी विभाग सरकारी भवन में काम करें और नए भवन का निर्माण पंचायत के एक ही परिसर में हो ताकि सभी सरकारी कार्यालय पंचायत स्तर पर एक ही परिसर में उपलब्ध हों। उपायुक्त ने बीडीओ को योजना तैयार करते समय फील्ड वर्क करने का भी निर्देश दिया, साथ ही जून माह समाप्त होने से पहले अपनी योजना को अंतिम रूप देने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।