डीसी कठुआ की जनता से अपील, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में भाग लें

WhatsApp Channel Join Now
डीसी कठुआ की जनता से अपील, पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में भाग लें


कठुआ, 19 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा जेकेएएस ने जनता से अपील की है कि वे 21 से 23 दिसंबर तक पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए चलाए जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में भाग लें।

डीसी कठुआ ने कठुआ की जनता से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण 21 दिसंबर को सभी जिला एवं उप-जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा। और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित रहे और कठुआ को पोलियो मुक्त रखने में सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story