डीसी ने एनआईसी जिला केंद्र पुंछ में 100 एमबीपीएस लीज्ड लाइन कनेक्टिविटी का उद्घाटन किया
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त विकास कुंडल ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र जिला केंद्र पुंछ में 100 एमबीपीएस लीज्ड लाइन कनेक्टिविटी का उद्घाटन किया। नव स्थापित कनेक्टिविटी का प्रबंधन रेलटेल द्वारा किया जाता है जिससे जिला प्रशासन के इंटरनेट बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। इससे पहले, एनआईसी जिला केंद्र पुंछ बीएसएनएल द्वारा प्रदान की गई 34 एमबीपीएस लीज्ड लाइन पर संचालित होता था। नई 100 एमबीपीएस लीज्ड लाइन सुचारू संचालन और लगातार कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी।
एनआईसी पुंछ के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परविंदर सिंह ने उपायुक्त को बताया कि जिला न्यायालय, एसएसपी कार्यालय, जीपी फंड कार्यालय, जिला और उप कोषागार सहित कई प्रमुख सरकारी कार्यालय एनआईसी की कनेक्टिविटी पर निर्भर हैं। वर्तमान में जिला पुंछ में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगभग 120 लोकल एरिया नेटवर्क कनेक्शन फैले हुए हैं। मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नेट टेक प्रा. लिमिटेड ने एनआईसी पुंछ में एक अतिरिक्त आरएफ लिंक की स्थापना पर उपायुक्त को अपडेट किया। यह लिंक ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन की विफलता की स्थिति में बैकअप के रूप में काम करेगा जिससे निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
उद्घाटन के बाद डीसी ने रेलटेल अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि लीज लाइन विश्वसनीय बनी रहे खासकर सर्दियों और बरसात के मौसम के दौरान जब कनेक्टिविटी विफलताएं अधिक आम होती हैं। उन्होंने इस बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया क्योंकि कई सरकारी विभाग अपने दैनिक कार्यों के लिए इस पर निर्भर हैं। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।