एसएसआर के तहत ईआरओ, एईआरओ को डीसी आयुषी सूदन ने दिए जरूरी निर्देश
जम्मू, 10 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त (डीसी) कुपवाड़ा, (जिला चुनाव अधिकारी), आयुषी सूदन ने शुक्रवार को विशेष सारांश संशोधन (एसएसआर) - 2023 के तहत प्रगति की समीक्षा के लिए चुनावी पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ), सहायक चुनावी पंजीकरण अधिकारियों (एईआरओ) और अन्य संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। शुरुआत में एसीआर कुपवाड़ा ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया गया कि कुपवाड़ा जिले में कुल 611 मतदान केंद्र हैं, मसौदा मतदाता सूची के अनुसार 5,19,000 मतदाता हैं।
डीसी ने एजेंडा बिंदुओं, मतदाता सूची-2023 के चल रहे विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसएसआर) के सुचारू और सफल संचालन, मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ), स्वीप अभियान और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के नामांकन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसएसआर)-2023 का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन रखना और 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त करने वाले युवा पात्र मतदाताओं को नए सिरे से नामांकन प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए मतदाता सूची का विश्लेषण करने पर भी जोर दिया जहां कुछ मतदाता मतदाता सूची में अपंजीकृत रह गए हैं। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को युवा पात्र मतदाताओं को नामांकित करने और मतदाता सूची से संबंधित उनके सभी दावों को संबोधित करने के लिए सभी डिग्री कॉलेजों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, स्कूलों, मदरसों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों, बाजारों, औद्योगिक संपदाओं में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने ढोक्स से लौटी अनुसूचित जनजाति आबादी के लिए विशेष शिविरों का निर्देशन किया। उन्होंने वृद्धजनों और विशेष रूप से विकलांग व्यक्तियों को लक्षित करते हुए विशेष शिविर आयोजित करने को कहा। डीसी ने ईआरओ और एईआरओए को सघन घर-घर मतदाता पंजीकरण अभियान के लिए बीएलओ को संगठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने दैनिक आधार पर प्रगति की रिपोर्ट देने के लिए ईआरओ और एईआरओए पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान डीसी ने मतदान केंद्रों के लिए बिजली, पानी और रैंप सुविधाओं जैसे एएमएफ की समीक्षा भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।