राम मंदिर निर्माण पर डीबीपीएस ने किया दो दिवसीय हवन यज्ञ
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा चाणक्य चौक द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबंध में डीबीपीएस अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में दो दिवसीय हवन का आयोजन किया गया। सभा के प्रांगण में एक धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्यों/प्रमुख नागरिकों, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा थे।
इस अवसर पर बोलते हुए डीबीपीएस के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने इस दिन को एक सपने के साथ सच बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार सेवकों द्वारा किए गए बलिदान पर प्रकाश डाला। सभा के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट पी.सी. शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे इस दिन को दिवाली से भी अधिक उत्साह के साथ मनाएं क्योंकि भगवान राम 500 साल बाद अपने जन्म स्थान पर लौटे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।