साइबर पुलिस ने राजबाग में की छापेमारी, दो हिरासत में
श्रीनगर, 28 दिसंबर(हि.स.)। साइबर पुलिस श्रीनगर ने राजबाग इलाके में छापेमारी की ।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को कार्यालय से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने श्रीनगर के साइबर पुलिस स्टेशन में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (डी) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 112 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 20/2025 के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया।
अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान अरामवारी राजबाग, श्रीनगर निवासी जफर अहमद मीर और नेपाल के मूल निवासी सुदीप के रूप में की गई है जो वर्तमान में अरामवारी, राजबाग में किराए पर रहते हैं। आगे की जांच चल रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

