साइबर सेल कठुआ ने ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की

WhatsApp Channel Join Now
साइबर सेल कठुआ ने ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की


कठुआ 09 अक्टूबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 28,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार साइबर सेल कठुआ में एक शिकायतकर्ता भूमिका ठाकुर पुत्री रणजीत सिंह निवासी तहसील रामकोट कठुआ ने अपने बैंक खाते से 28,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी। जालसाज ने शिकायतकर्ता को फर्जी बैंक संदेश भेजे और उसे बताया कि उसने किसी और को राशि हस्तांतरित करते समय गलती से उसका खाता नंबर दर्ज कर दिया है। शिकायत में उसके बैंक खाते की जांच किए बिना जालसाज को 28,000 रुपये की राशि हस्तांतरित कर दी गई। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयासों का प्रदर्शन किया और जालसाज के खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया, जिसमें धोखाधड़ी की गई राशि स्थानांतरित की गई थी। वहीं न्यायालय के आदेश के क्रियान्वयन पर ठगी गयी रकम 28,000 रूपये बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गयी। गौरतलब हो कि स्थापना की तारीख से साइबर सेल कठुआ ने अब तक 29,60,161/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story