18 से 21 जनवरी के बीच कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी की संभावना

WhatsApp Channel Join Now

श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के मौसम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। मौसम के मौजूदा संकेतों के अनुसार 18 से 21 जनवरी के बीच कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है जिससे पूरी घाटी में एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि अनुमानित बर्फबारी से मौसम की स्थिति में बदलाव आ सकता है और बर्फबारी के दौरान और बाद में तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है।

हालांकि सर्दियों में ऊंचे इलाकों में नियमित रूप से बर्फबारी होती है लेकिन अगर बर्फबारी तेज हुई तो मैदानी इलाकों में बर्फबारी से रोजमर्रा की ज़िंदगी ट्रांसपोर्ट और बिजली सप्लाई पर असर पड़ सकता है। संभावित बर्फबारी पर अधिकारी करीब से नजर रख रहे हैं, खासकर नेशनल हाईवे और अंदरूनी रास्तों सहित सड़क कनेक्टिविटी पर इसके संभावित असर को देखते हुए अधिकारियों ने बताया कि मौसम से जुड़ी किसी भी रुकावट से निपटने के लिए सर्दियों की तैयारी के उपाय पहले से ही किए गए हैं।

स्थानीय लोगों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की आधिकारिक सलाह पर ध्यान दें और अनुमानित समय के दौरान अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story