एसएमवीडीयू में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जम्मू, 15 दिसंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) ने जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के सहयोग से विकसित भारत उत्सव आयोजित किया। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र की विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया।
कार्यवाही का संचालन सांस्कृतिक गतिविधियों बोर्ड (बीसीए) के सांस्कृतिक समन्वयक, डॉ. राहुल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. रत्ना चंद्रा ने स्वागत भाषण दिया और विकासशील भारत एट दी रेट 2047 पर विचार-विमर्श किया। एसएमवीडीयू के रजिस्ट्रार, अजय कुमार शर्मा ने कलाकारों और मेहमानों को सम्मानित भी किया। शाम का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी अतिथि डॉ. दीपाली वातल थीं। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. वातल ने सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी के बीच देश की विरासत को बढ़ावा देने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया।
एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. शफक रसूल ने अपने संदेश में 2047 तक भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने में युवाओं की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। इस आयोजन का उद्देश्य विविधता में एकता का जश्न मनाते हुए क्षेत्रों की सांस्कृतिक पच्चीकारी की गहरी समझ और सराहना को बढ़ावा देना था। कलाकारों ने विभिन्न क्षेत्रों के सार को जीवंत करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।