सीयूजे प्लेसमेंट ने 10.5 एलपीए की नई ऊंचाई दर्ज की

सीयूजे प्लेसमेंट ने 10.5 एलपीए की नई ऊंचाई दर्ज की
WhatsApp Channel Join Now
सीयूजे प्लेसमेंट ने 10.5 एलपीए की नई ऊंचाई दर्ज की


जम्मू, 26 मई (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों के लिए सत्र 2023-24 के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। सीयूजे प्लेसमेंट सेल ने अपने बयान में कहा कि प्रबंधन और विज्ञान के छात्रों ने इस साल 10.5 एलपीए का उच्चतम वार्षिक पैकेज हासिल करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

एमबीए मार्केटिंग और एमएससी जूलॉजी के छात्रों ने 10.5 एलपीए, एमबीए (टीटीएम) में 8.5 एलपीए, एमएससी वनस्पति विज्ञान में 7.5 एलपीए, एमए (अंग्रेजी) में 7.5 एलपीए, एम-टेक में 6 एलपीए, एमएससी गणित में 5.5 एलपीए, एमबीए (एमएससीएम) 4.75 एलपीए, बी.वीओसी 3 एलपीए आदि पॅकेज हासिल किये हैं।

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने इस उल्लेखनीय सफलता और अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए चयनित छात्रों, संकाय और प्लेसमेंट सेल को बधाई दी। प्रोफेसर जैन ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने के लिए हमें अपने छात्रों पर बेहद गर्व है। यह उनकी कड़ी मेहनत और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story