सीयूजे ने विद्वानों के लिए वैज्ञानिक लेखन पर व्याख्यान का आयोजन किया
जम्मू, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के शैक्षिक अध्ययन विभाग ने शिक्षा शास्त्रार्थ नामक एक अकादमिक मंच के तहत वैज्ञानिक लेखन पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अनुसंधान गतिविधियों में लगे अनुसंधान विद्वानों और छात्रों के वैज्ञानिक लेखन कौशल को बढ़ाना था। सह-पाठ्यचर्या समिति के संयोजक डॉ. किरण ने रिसोर्स पर्सन डॉ. सीमा रानी थाप्पा का स्वागत किया। वह वर्तमान में नागालैंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं जो केंद्रीय विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा भी हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर असित मंत्री ने कहा कि यह व्याख्यान श्रृंखला छात्रों को उनके शैक्षणिक करियर के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।
रिसोर्स पर्सन, डॉ. सीमा थापा ने रिसर्च स्कॉलर्स और एमएड छात्रों को प्रभावी वैज्ञानिक लेखन के आवश्यक सिद्धांतों और तकनीकों से लैस करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने दिखाया कि अपने शोध निष्कर्षों को स्पष्ट और संक्षिप्त रूप से संप्रेषित करने के लिए वैज्ञानिक लेखन को कैसे बढ़ाया जाए। डॉ. सीमा ने प्रतिभागियों को अपने शोध कार्य लिखते समय लागू होने वाले विभिन्न आईसीटी उपकरणों और तकनीकों के उपयोग के बारे में सिखाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।