केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू ने आयोजित किया 7वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन : आईसीआरआईसी-2024
जम्मू, 22 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हालिया नवाचारों पर कंप्यूटिंग (आईसीआरआईसी-2024) का सफल आयोजन किया। यह सम्मेलन कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभागों द्वारा आयोजित किया गया था। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने की और यह डीआरडीओ और जेएंडके एसीएम के तकनीकी समर्थन के साथ और अन्य भागीदारों के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस सम्मेलन में 254 प्रस्तुतियों में से 32 शोध पत्रों को प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया। इस मौके पर कुलपति जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि प्रोफेसर यशवंत सिंह, रजिस्ट्रार, सीयूजे ने प्रिंसिपल जनरल चेयर का पद संभाला। इस अवसर पर मौजूद सम्मानित अतिथि डॉ. अरुण मनहास, उद्योग और वाणिज्य निदेशक, जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी उपस्थित लोगों को नए तकनीकों पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए जिसमें कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, जेएनयू, दिल्ली, ने उभरती तकनीकों के तकनीकी पहलुओं पर और ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर के मॉडल विकास पर एक प्रमुख भाषण दिया। अंतर्राष्ट्रीय मुख्य भाषण देने वालों में प्रोफेसर मेहदी टोलू, तकनीकी विश्वविद्यालय ऑस्ट्रावा, चेक गणराज्य, ने “ए नॉन-पैरामीट्रिक ऑपरेशनल एनालिटिक्स एप्रोच: डेटा एन्वलपमेंट एनालिसिस” पर चर्चा की, और प्रोफेसर जेडिस्लाव पोलकोव्स्की, तकनीकी विज्ञान संकाय, यूजेडब्ल्यू पोलैंड, ने “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लॉजिस्टिक्स के भविष्य को आकार देने पर प्रभाव” विषय पर बात की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।