सीयूजे में माइंड मीट का आयोजन हुआ

सीयूजे में माइंड मीट का आयोजन हुआ
WhatsApp Channel Join Now
सीयूजे में माइंड मीट का आयोजन हुआ


जम्मू, 1 मार्च (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज के एचआरएम और ओबी विभाग ने विश्वविद्यालय परिसर में सतीश धवन अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में माइंड मीट का आयोजन किया।

गौरव गुप्ता, पूर्व सचिव, सीसीआई, जम्मू, सत्र, “बिजनेस परिदृश्य- विकासशील भारत एट दी रेट 2047 के मुख्य वक्ता थे। सत्र के पैनलिस्ट रिया गंडोत्रा और रश्मी श्रीवास्तव, रिसर्च स्कॉलर, तुषार और अभिषेक पठानिया, विभाग के छात्र थे।

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन के गतिशील नेतृत्व में, विश्वविद्यालय नियमित रूप से उद्योग विसर्जन गतिविधियों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है और छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर वंदना शर्मा, डीन, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज माइंड मीट को एक नियमित गतिविधि के रूप में आयोजित करती हैं। इस कार्यक्रम की मेजबानी प्रोफेसर जया भसीन, डीन, स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज द्वारा की गई और डॉ. सुस्मिता एक्का, सहायक प्रोफेसर, एचआरएम और ओबी विभाग द्वारा समन्वयित किया गया।

गौरव गुप्ता ने मन को प्रेरित करने वाला भाषण दिया और छात्रों और प्रतिभागियों से विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेने का आग्रह किया। डॉ. गौहर रसूल ने पैनल चर्चा की शुरुआत की और भारत में विकास प्रक्रिया पर प्रकाश डालकर चर्चा की नींव रखी। समापन भाषण अंजलि पठानिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। इससे पहले, प्रोफेसर भसीन ने सम्मानित सभा का स्वागत किया और विकसित भारत की ओर बढ़ने के लिए भारतीय लोकाचार और सिद्धांतों पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story