सीयूजे ने अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता सत्र आयोजित किया
जम्मू , 18 जून (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय सुरक्षा विंग ने कुलपति, प्रो. संजीव जैन के संरक्षण में विश्वविद्यालय परिसर में अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। इस जागरूकता सत्र का प्राथमिक उद्देश्य कार्यस्थल पर आग की आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए कर्मचारियों को आवश्यक कौशल से लैस करना था।
कार्यक्रम के आयोजक प्रो. यशवंत सिंह, रजिस्ट्रार केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू थे और सुरक्षा अधिकारी बलवान सिंह ने इसका समन्वय किया। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी बलवान ने अग्निशामक यंत्रों के उपयोग पर व्याख्यान दिया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का व्यावहारिक उपयोग किया। यह सत्र छात्रों और कर्मचारियों को आग से जुड़े संभावित खतरों और जोखिमों को सीखने में मदद करता है और उन्हें सिखाता है कि आग की आपात स्थितियों में कैसे बचाव और प्रतिक्रिया की जाए।
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन ने छात्रों सहित विश्वविद्यालय बिरादरी के बीच सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित करने के लिए सुरक्षा विंग के प्रयासों की सराहना की। व्याख्यान के बाद, सुरक्षा निरीक्षक रोमी राजपूत द्वारा अग्निशमन उपकरणों के उपयोग पर एक व्यावहारिक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में कुल 150 लोगों ने भाग लिया जिनमें विश्वविद्यालय के विद्वान और कर्मचारी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।