सीयूजे, इसरो केंद्र ने वायुमंडलीय डेटा संग्रह के लिए दूसरा रेडियो-सोंडे लॉन्च किया
जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) ने नेशनल रिमित सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी, इसरो) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत अपने दूसरे रेडियोसॉन्ड को सफलतापूर्वक लॉन्च करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह प्रक्षेपण सीयूजे के सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र से कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन और निगरानी में हुआ। इस प्रक्षेपण का सफल समापन सतीश धवन अंतरिक्ष विज्ञान केंद्र के संयोजक प्रो. विनय कुमार ने अपने संकाय, छात्रों, विद्वानों और कर्मचारियों की समर्पित टीम के साथ किया।
मौसम के गुब्बारे से जुड़ा रेडियोसॉन्ड, आर्द्रता, दबाव, तापमान, हवा की गति और दिशा सहित वायुमंडलीय प्रोफाइल का अध्ययन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह शोध जलवायु परिवर्तन और वायुमंडलीय स्थितियों से संबंधित मौसम संबंधी अध्ययनों में महत्वपूर्ण योगदान देगा। मोहाली में सेमीकंडक्टर प्रयोगशाला से स्वदेशी रूप से विकसित उत्पाद रेडियोसॉन्ड ग्राउंड स्टेशन मेक इन इंडिया पहल का उदाहरण है। यह मौसम गुब्बारा 5 मीटर प्रति सेकंड की दर से ऊपर चढ़ा, जो 30.7 किमी की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंच गया। यह चढ़ाई और एकत्र किए गए डेटा वायुमंडलीय और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में हमारी समझ को बढ़ाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।