सीयूजे संकाय और छात्रों ने एसएमवीडीयू का दौरा किया
जम्मू, 4 दिसंबर (हि.स.)। स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ एनर्जी मैनेजमेंट, एसएमवीडीयू ने पर्यावरण विज्ञान विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के साथ मिलकर एमएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्रों के लिए स्कूल ऑफ एनर्जी मैनेजमेंट, एसएमवीडीयू की विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा आयोजित किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य एसएमवीडीयू के दो स्कूलों में किए जा रहे शोध कार्यों की जानकारी के आदान-प्रदान के लिए एक वैज्ञानिक मंच प्रदान करना था।
इस मौके पर छात्रों ने बायोइंफॉर्मेटिक्स सुविधा, प्लांट टिशू कल्चर, आणविक जीवविज्ञान और माइक्रोबायोलॉजी रिसर्च लैब्स, सेंट्रल मास ऐरे सुविधा और स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में आईसीएमआर द्वारा वित्त पोषित उन्नत अनुसंधान केंद्र का दौरा किया। बायोटेक्नोलॉजी के अनुसंधान विद्वानों ने छात्रों के साथ अपना ज्ञान साझा किया और अपनी-अपनी प्रयोगशालाओं में की जा रही विभिन्न तकनीकों और प्रक्रियाओं के बारे में बताया। छात्रों को विशेष वर्गों में ले जाया गया और एसओबीटी, एसएमवीडीयू में नियमित रूप से उपयोग किए जाने वाले सभी नवीनतम और अद्यतन उपकरणों की कार्यप्रणाली को समझने का मौका मिला।
केंद्रीय विश्वविद्यालय, जम्मू के अतिथि संकाय सदस्यों में प्रो. ऋचा कोठारी, प्रो. दीपक पठानिया, डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. सुनील धर, डीन लाइफ साइंसेज, डॉ. पंकज मेहता और डॉ. दिनेश कुमार शामिल थे। डॉ. रत्ना चंद्रा, हेड स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, डॉ. वीवी त्यागी डीन (अनुसंधान एवं विकास) और हेड स्कूल ऑफ एनर्जी मैनेजमेंट, एसएमवीडीयू के साथ-साथ प्रोफेसर ऋचा कोठारी, प्रमुख पर्यावरण विज्ञान विभाग, सीयूजे ने शैक्षिक यात्रा के आयोजन में पहल की। जबकि एसएमवीडीयू की ओर से डॉ. विनोद सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। संकाय सदस्यों ने एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो प्रगति कुमार के साथ भी बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।