सीयूजे एस्ट्रो टीम को इन-स्पेस कैनसैट प्रतियोगिता के अंतिम दौर के लिए चुना गया
जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की एस्ट्रो टीम को 17 अप्रैल को अहमदाबाद, गुजरात में होने वाली इन-स्पेस कैनसैट छात्र प्रतियोगिता-2024 के अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया है।
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव जैन ने नवाचार को बढ़ावा देने में इन-स्पेस कैनसैट इंडिया छात्र प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए टीम की सराहना की। उन्होंने छात्रों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने में प्रतियोगिता की भूमिका पर जोर दिया, जो उनके कौशल को निखारने और उन्हें अंतरिक्ष उद्योग की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है। प्रोफेसर जैन ने अंतरिक्ष प्रेमियों की अगली पीढ़ी को सशक्त बनाने और भारत में आत्मनिर्भर अंतरिक्ष कार्यबल के विकास में योगदान देने के महत्व को रेखांकित किया।
आठ सदस्यीय टीम में भौतिकी विभाग से अनमोल कुमार, देवांश दुबे और रबीनाथ गोस्वामी, और बी.टेक (ईसीई और एवियोनिक्स) से अर्पण डे, मनीष कुमार, शालिनी गुप्ता, इहा मिश्रा और अमृतांश भारती शामिल हैं। वे प्रो. विनय कुमार (डीन, विज्ञान और विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग) और प्रो. राकेश कुमार झा (विभागाध्यक्ष, ईसीई विभाग) के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।