हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट डालने के प्रति किया जागरूक
कठुआ, 11 सितंबर (हि.स.)जीडीसी मढ़हीन के मतदाता साक्षरता क्लब ने छात्रों को वोट डालने के उनके अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की सुयोग्य प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वाधान में किया गया। प्रिंसिपल ने व्यक्तिगत रूप से संबंधित विषय पर अपने विचार साझा किए और छात्रों को आगामी जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव 2024 में पूरे उत्साह के साथ अपना वोट डालने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर ही छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का भी समाधान किया। इसके अलावा प्रिंसिपल ने कॉलेज परिसर के अंदर ऐसी गतिविधियां शुरू करने के लिए स्टाफ सदस्यों की सराहना की ताकि छात्र हमारे देश के जिम्मेदार भावी नागरिक बन सकें और अपने समाज के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में भी बहुत योगदान दे सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।