गोवंश तस्करी प्रयास विफल, 16 गोवंश को बचाया गया

कठुआ 01 फरवरी (हि.स.)। जिले के भीतर गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में 16 गोवंश को बचाया और इसमें शामिल ट्रक को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बॉर्डर कठुआ की देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन हीरानगर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस टीम ने लोंडी नाका पर नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक नंबर एचआर58ए-3829 को जांच के लिए रोका, जोकि पंजाब की ओर से श्रीनगर की ओर जा रहा था। उक्त वाहन चालक ने घटनास्थल से फरार होने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर नाके के पास पकड़ लिया। जांच के दौरान वाहन में 16 गोवंश निर्दयतापूर्वक लादे हुए पाये गये जिन्हें मुक्त कराया गया तथा उक्त ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। इस पर पुलिस थाना हीरानगर में एफआईआर 11/2025 यू/एस 223/बीएनएस, 11/पीसीए अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज किया गया है, जबकि इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया