उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर से की शिष्टाचार भेंट

उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर से की शिष्टाचार भेंट
WhatsApp Channel Join Now
उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर से की शिष्टाचार भेंट


जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)। श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर बनतालाब जम्मू (पंजीकृत) के प्रधान, महंत रोहित शास्त्री ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर से जम्मू सचिवालय में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सरल संस्कृत बोध भेंट की तथा उनसे आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा छठी से संस्कृत भाषा का अध्ययन - अध्यापन शुरू कराया जाय।

उन्होंने कहा कि उनका ट्रस्ट संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। प्राचीन भारतीय ज्ञान और ज्ञान परम्परा की गौरवशाली विरासत संस्कृत भाषा और साहित्य में निहित है। आपको बता दे कि श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, रायपुर बनतालाब जम्मू (पंजीकृत) के प्रधान, महंत रोहित शास्त्री द्वारा जम्मू कश्मीर के स्कूलों में कक्षा छठी से संस्कृत भाषा का अध्ययन - अध्यापन शुरू करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है और मंगलवार को उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर से हुई उनकी यह शिष्टाचार भेंट भी उसी कड़ी में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Share this story