बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना कल
जम्मू, 7 अक्टूबर हि.स.। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। श्रीनगर में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का उपयोग करके मतगणना डल झील के किनारे सेंटौर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में एक दशक में पहली बार तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को रिकॉर्ड मतदान हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों के सभी उपायुक्तों ने मतगणना केंद्रों पर सुविधाएं जुटाई हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के पोल ने पारदर्शिता पर जोर दिया और कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे कि मीडिया और जनता दोनों को चुनाव परिणामों के बारे में जानकारी मिलती रहे। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक उपाय सख्ती से लागू किए जाएगे।
जम्मू क्षेत्र में सभी जिलों के मतगणना केंद्रों पर इसी तरह की व्यवस्था की गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी और अवामी इतिहाद पार्टी समेत सभी मुख्यधारा की पार्टियों ने विभिन्न केंद्रों पर प्रक्रिया की निगरानी के लिए अपने मतगणना एजेंट नियुक्त किए हैं। एनसी और कांग्रेस गठबंधन ने दावा किया है कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा। बीजेपी ने भी ऐसा ही दावा किया है। हालांकि एग्जिट पोल ने सुझाव दिया है कि 90 सदस्यीय विधानसभा में एनसी और कांग्रेस सबसे बड़े गुट के रूप में उभर सकते हैं।
पीडीपी ने दावा किया है कि वह अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एग्जिट पोल के अनुसार पार्टी को 10 से कम सीटें मिल सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।