सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं, केंद्रीय नेतृत्व के बीच तालमेल अहम : भाजपा

सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं, केंद्रीय नेतृत्व के बीच तालमेल अहम : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं, केंद्रीय नेतृत्व के बीच तालमेल अहम : भाजपा


जम्मू, 25 नवंबर (हि.स.) । यह एक व्यापक अभियान के माध्यम से सोशल मीडिया की क्षमता का बेहतर उपयोग करने का समय है क्योंकि आज की डिजिटल दुनिया में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा की क्लीन स्वीप की जिम्मेदारी मुख्य रूप से पार्टी के मजबूत सोशल मीडिया विभाग पर है।

यह बात जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शनिवार को होटल रिट्ज मैनर में भाजपा के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

इस अवसर पर बोलते हुए रैना ने कहा कि मतदाताओं को निष्पक्ष रूप से प्रभावित करने और पार्टी के पक्ष में जनमत तैयार करने के लिए सोशल मीडिया कहानियों को बताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को आगामी संसदीय चुनावों और आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर में आने वाले अन्य राजनीतिक मुकाबलों में चमकने में मदद मिलेगी। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने अपने संबोधन में पार्टी के सोशल मीडिया विभाग को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से जनता की राय तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। जुगल ने कहा कि चुनाव के बदले हुए परिदृश्य में सोशल मीडिया पर पार्टी की बढ़त का मतलब उसकी शानदार जीत है, इसलिए हितधारकों को कोई कमी न छोड़ने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।

इसी बीच प्रिया सेठी प्रभारी सोशल मीडिया विभाग, जम्मू-कश्मीर ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाताओं तक पहुंचने और चुनावी सफलता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में अपार संभावनाएं रखता है। पूर्व मंत्री ने पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के संचालकों से मतदाताओं से प्रभावी ढंग से जुड़ने, पार्टी की नीतियों को बढ़ावा देने और भाजपा के लिए समर्थन जुटाने के लिए सोशल मीडिया की शक्ति का लाभ उठाने के लिए कहा। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर भाजपा सोशल मीडिया विभाग के संयोजक अंकित गुप्ता ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story