सहकारिता विभाग कठुआ ने नगरी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता विभाग कठुआ ने नगरी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया


कठुआ 10 जून (हि.स.)। सहकारिता विभाग कठुआ ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में नगरी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें एकता, पारस्परिक सहायता और आर्थिक सशक्तीकरण के मूल्यों को सुदृढ़ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार जम्मू बाल कृष्ण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरस्कार वितरण समारोह था, जिसमें पारदर्शी शासन और सदस्य कल्याण की दिशा में विभाग के प्रयासों को रेखांकित किया गया। बाल कृष्ण ने वैश्विक सहकारी उद्देश्यों के अनुरूप शिविर के आयोजन और न्यायसंगत सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग, कठुआ की सराहना की। अपने संबोधन में,अतिरिक्त रजिस्ट्रार ने लचीली अर्थव्यवस्थाओं के निर्माण, आजीविका का समर्थन करने और समावेशी समुदायों को बढ़ावा देने में सहकारी समितियों के वैश्विक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष यह दिखाने का अवसर है कि सहकारी समितियां किस प्रकार विकास और सामाजिक एकजुटता का इंजन बन सकती हैं। प्रतिभागियों ने सूचना स्टालों का भी दौरा किया और सहकारी लाभों के बारे में सदस्यों को शिक्षित करने के लिए डिजाइन किए गए इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, जिसमें वित्तीय समावेशन से लेकर सामूहिक उद्यम तक के विषय शामिल थे। शिविर में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उद्देश्यों जन जागरूकता बढ़ाना, सहकारी ढाँचों को मजबूत करना और सहकारी स्थानों में नेतृत्व को बढ़ावा देना, को दर्शाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story