बिलावर में कटली से लोहाई मल्हार सड़क का 47 करोड़ में काम शुरू

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। बिलावर में कटली से लोहाई मल्हार सड़क का काम 47 करोड़ रुपये की लागत से शुरू कर दिया गया। यह सड़क वर्षों पुरानी मांग पूरी करने वाली है जिसे स्थानीय लोगों को विधायक डॉ. रामेश्वर ने बड़ी सौगात दी। लोहाई मल्हार के लोग कई सालों से कटली से लोहाई मल्हार सड़क की खस्ताहाल हालत से परेशान थे। पहले उन्हें बिलावर से लोहाई मल्हार जाने के लिए वाया मशेडी जाना पड़ता था, जो लगभग 55 किलोमीटर लंबा था जबकि कटली मार्ग से दूरी केवल 40 किलोमीटर है। पहाड़ी इलाके में 15 किलोमीटर का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. रामेश्वर ने ठेकेदार से क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता न करने को कहा। 19 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के लिए 47 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे समय-समय पर सड़क निर्माण का निरीक्षण करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story