कठुआ में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम तेज, शहीदी चाैक पर एक दिवसीय धरना

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम तेज, शहीदी चाैक पर एक दिवसीय धरना


कठुआ, 12 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत सोमवार को कठुआ जिले में एक दिवसीय आंदोलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कठुआ के शहीदी चैक पर आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज डोगरा ने की।

इस आंदोलन में कांग्रेस के पूर्व सांसद चैधरी लाल सिंह के साथ-साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आंदोलन के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को धीरे-धीरे खत्म करने की साजिश की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी है लेकिन सरकार बजट में कटौती कर और काम के दिनों को सीमित कर इस योजना को कमजोर कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियां गरीब, किसान और मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की अनदेखी कर सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। नेताओं ने यह भी कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन सरकार ठोस कदम उठाने में विफल रही है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज डोगरा ने कहा कि यह आंदोलन केवल कठुआ तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ संग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक मनरेगा को पूरी तरह से मजबूत नहीं किया जाता और मजदूरों के अधिकार सुरक्षित नहीं होते तब तक कांग्रेस पार्टी संघर्ष जारी रखेगी। पूर्व सांसद चाैधरी लाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा से गरीबों और मजदूरों की आवाज उठाती रही है और आगे भी उठाती रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को मनरेगा के महत्व के बारे में जागरूक करें और सरकार की जनविरोधी नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

Share this story