उत्तर भारत के राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस का सफाया हो गया है : कविंद्र
जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर भ्रमित होने और देश भर में हाल के विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन के बारे में भ्रामक कहानी गढ़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। कविंद्र ने सोमवार को जम्मू के लोअर बेलिचराना में छावनी क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में विकास कार्यों की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी मूर्खों के स्वर्ग में रह रही है और अपनी उपलब्धियों के बारे में झूठी कहानी बनाने की सख्त कोशिश कर रही है। उनकी टिप्पणी कांग्रेस नेता रजनी पाटिल के इस दावे की सीधी प्रतिक्रिया के रूप में आई है कि हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भाजपा के 4.81 करोड़ के मुकाबले 4.91 करोड़ वोट मिले।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे प्रमुख राज्यों में पार्टी की भारी हार का हवाला देते हुए दृढ़ता से घोषणा की कि उत्तर भारत के राजनीतिक परिदृश्य से कांग्रेस का प्रभावी ढंग से सफाया हो गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर भारतीय लोगों ने कांग्रेस की पुरानी विचारधारा और वंशवाद की राजनीति को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, उनका भ्रष्टाचार और अक्षमता का शासन खत्म हो गया है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने भाजपा की हालिया सफलताओं का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा, भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयां हासिल की हैं और पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश हर दिन मजबूत हो रहा है। आसन्न लोकसभा चुनावों के प्रति आश्वस्त दृष्टिकोण के साथ, कविंद्र ने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रवादी समर्थकों से उत्साहित भाजपा निर्णायक जीत हासिल करने के लिए तैयार है। वहीं बाद में कविंद्र गुप्ता ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनके मुद्दों को शीर्ष पर बैठे अधिकारियों के सामने उठाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।