कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल किया: सांसद खटाना
जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुसलमानों के लिए सच्चा मसीहा बताते हुए प्रशंसा की।
भाजपा उम्मीदवार महंत प्रतापपुरी महाराज के लिए प्रचार करने के लिए पोकरण विधानसभा क्षेत्र के भणियाणा, जीयासर, भीखोदाई, फलसुंड, पदमपुरा और बांधेवा क्षेत्रों के तूफानी दौरे में सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक रूप से विभाजनकारी रणनीति अपनाई है। अब इस वास्तविकता को स्वीकार करने का समय आ गया है कि कांग्रेस सहित कुछ राजनीतिक दलों ने अक्सर अपने चुनावी लाभ के लिए अल्पसंख्यक समुदायों की भावनाओं और आकांक्षाओं का इस्तेमाल किया है।
सांसद खटाना ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों के लिए सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के संदर्भ में। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीबों, वंचितों और पिछड़े इलाकों के उत्थान पर विशेष ध्यान देते हुए दुनिया भर में भारत का मान बढ़ाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।