कांग्रेस समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है: भल्ला
जम्मू, 6 नवंबर (हि.स.)। जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने सोमवार को बहु विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास आर्थिक और सामाजिक समस्याओं को हल करने और पीड़ित लोगों के आंसू पोंछने का रोडमैप है। उन्होंने विधानसभा चुनावों में देरी, आर्थिक और सामाजिक मुद्दों, बेरोजगारी और युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत के बारे में भी बात की।
विधानसभा चुनाव में देरी का जिक्र करते हुए भल्ला ने कहा कि चुनाव के इंतजार का कोई अंत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि वास्तव में ये चुनाव कब होंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर इस समय गंभीर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है। महंगाई की मार लोगों पर बुरी तरह पड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। कितनी बार साक्षात्कार हुए लेकिन नौकरियां नहीं मिलीं। हमारी सामाजिक समस्याएं हैं। हमारे लाखों शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। उनके माता-पिता ने इन युवाओं की शिक्षा के लिए अपना सब कुछ निवेश कर दिया था। हमें इन आर्थिक और सामाजिक संकटों से बाहर आना होगा।
भल्ला ने युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत की समस्या पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की और इस खतरे के खिलाफ सभी स्तरों पर संयुक्त लड़ाई का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नशे की लत का मुख्य कारण युवाओं में बेरोजगारी है। पूर्व मंत्री ने मादक पदार्थों की तस्करी कर संपत्ति अर्जित करने वालों को कड़ी सजा देने की वकालत की। भल्ला ने ऊपर से नीचे, पंचायत तक राजनीतिक सशक्तिकरण सहित हर क्षेत्र में दलितों के उत्थान के लिए कांग्रेस पार्टी के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही थी जिसने 2004 में आरक्षित श्रेणियों के लिए आरक्षण अधिनियम बनाया था जिसे पहले जम्मू-कश्मीर में एक एसआरओ द्वारा विनियमित किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।