मनरेगा बचाओ संग्राम: उधमपुर में धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने जबरन उठाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत उधमपुर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे थे। लेकिन धरने के दौरान भाजपा के इशारे पर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जबरन उठाकर धरना स्थल से हटा दिया जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों को मिलने वाले रोजगार को समाप्त करने की नीयत से मनरेगा योजना को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है।

पूर्व विधायक ठाकुर बलवीर सिंह ने अपने बयान में कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की जीवनरेखा है। भाजपा सरकार जानबूझकर इसके बजट में कटौती कर रही है ताकि ग्रामीण इलाकों से रोजगार खत्म किया जा सके। आज उधमपुर में शांतिपूर्ण धरने को भाजपा के इशारे पर पुलिस के जरिए दबाने की कोशिश की गई लेकिन कांग्रेस इस दमन से डरने वाली नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story