दुकानदारों के हक लिए कांग्रेस हर संघर्ष को तैयार : सतीश शर्मा
जम्मू, 20 जुलाई (हि.स.)। अपनी दुकानों को बचाने के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे नई बस्ती के दुकानदारों के धरना प्रदर्शन में शनिवार को जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा अपने साथियों के साथ शामिल हुए। पत्रकारों से बात करते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि देश का विकास करना अगर जरूरी है तो उससे भी ज्यादा जरूरी लोगो को रोजगार देना है लेकिन सरकार नई बस्ती के दुकानदारों की दुकानें तोड़ कर उन्हें बेरोजगार करना चाहती है।
सतीश ने कहा कि पहले ही देश भर के साथ जम्मू कश्मीर के युवा बेरोजगारी से तंग हैं उसके चलते रोजगार को बंद करवा देना कहां का इंसाफ है। उन्होंने कहा कि जम्मू शहर में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां इन दुकानदारों का पुर्नवास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 39 दुकाने नही टूट रही बल्कि सैकड़ो परिवार उजड़ रहे हैं। हर दुकान के साथ कई लोगो को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि इन दुकानदारों की जो भी मांगे हैं उसे सरकार फ़ौरन मान ले नही तो कांग्रेस दुकानदारों को उनका हक दिलवाने के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है। इस मौके पर कांग्रेस ओबीसी विभाग के वर्किंग प्रेसिडेंट संदीप डोगरा सोनू, जम्मू जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर समेत कई नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।