कांग्रेस ने राज्य में पंचायत राज में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण सुनिश्चित किया - भल्ला
जम्मू, 18 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश महिला कांग्रेस की बैठक आज यहां पीसीसी मुख्यालय में आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस इंद्रजीत कौर को सम्मानित किया गया। रमन भल्ला पूर्व मंत्री और कार्यकारी अध्यक्ष जेकेपीसीसी मुख्य अतिथि थे जबकि बैठक की अध्यक्षता श्रीमती ने की। शमीमा रैना अध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस। इस अवसर पर बोलते हुए भल्ला ने श्रीमती को बधाई दी।
इंद्रजीत कौर रंधावा को जम्मू-कश्मीर प्रदेश महिला कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह सुयोग्य जिम्मेदारी उनके समर्पण, नेतृत्व और कांग्रेस पार्टी के आदर्शों और महिला सशक्तिकरण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है भल्ला ने इस नई भूमिका में उनकी बड़ी सफलता की कामना की और विश्वास जताया कि उनका अनुभव जम्मू और कश्मीर में संगठन को और मजबूत करेगा।
जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने याद किया कि यह कांग्रेस पार्टी ही थी जिसने पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लाया, जिससे देश भर में लाखों महिलाएं जमीनी स्तर पर शासन और निर्णय लेने में सक्षम हुईं। उन्होंने कहा कि दहेज निषेध अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम और मातृत्व लाभ जैसे ऐतिहासिक कानून कांग्रेस की प्रगतिशील दृष्टि के परिणाम थे, जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए सम्मान, सुरक्षा और समानता सुनिश्चित करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

