हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी ने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी ने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन


कठुआ, 10 सितंबर (हि.स.)। हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राकेश चौधरी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ पूर्व सांसद एवं बसोहली से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह भी मौजूद रहे।

नामांकन पत्र भरने से पहले राकेश चौधरी हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुचें जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा। उसके बाद उन्होंने हीरानगर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश चौधरी ने मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन रोजगार के नाम पर यहां युवाओं को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि बेरेजगारी की वजह से युवा नशे की ओर जा रही है। उन्होंने अन्य कई मुद्दों को लेकर भी सरकार की आलोचना की। वहीं चौधरी लाल सिंह ने धारा 370 को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े करते हुए कहा कि गुजरात में सरकार ने 371 लगाकर उन्हें विशेष दर्जा दे रखा है जबकि जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिसका जवाब आने वाले समय में जनता भारतीय जनता पार्टी को देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story