कांग्रेस ने प्रशासन पर महिलाओं को अधिकारहीन करने का आरोप लगाया
जम्मू, 16 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि वह अपनी नीतियों के माध्यम से महिलाओं को व्यवस्थित रूप से वंचित कर रही है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक डॉली शर्मा ने पीसीसी महासचिव नम्रता शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरकार पर महिला विरोधी फैसलों का आरोप लगाया। उन्होंने उदाहरण दिए, जिसमें विधवा पेंशन बंद करना, डिजिटल मीटर लगाना, बिजली और घरेलू गैस की दरों में बढ़ोतरी और पानी के मीटर लगाना शामिल है। उन्होंने तर्क दिया कि इन कदमों से महिलाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो पहले से ही अपने खर्चों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
शर्मा ने कहा डिजिटल मीटर और पानी के मीटर के प्रति भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का जुनून महिलाओं के लिए दुःस्वप्न बन गया है जो बढ़ते खर्चों का खामियाजा उठाने को मजबूर हैं। बिजली दरों में बढ़ोतरी ने कई घरों के लिए बिजली को अफोर्डेबल बना दिया है, जिससे महिलाओं को खाना पकाने और रोशनी के लिए पारंपरिक और खतरनाक तरीकों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।