जम्मू-कश्मीर के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ेगी: भल्ला
जम्मू, 30 दिसंबर (हि.स.)। जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने शनिवार को जिला सांबा के रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के गांव पाखरी, केसो में आयोजित एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक और राजनीतिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह देखना परेशान करने वाला है कि जम्मू-कश्मीर के अधिकारों और हितों को कमजोर करने वाले नए आक्रामक कानून हर गुजरते दिन के साथ यहां लागू किए जा रहे हैं।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल नहीं करने और केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं कराने के लिए भी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अपने स्वयं के प्रतिनिधियों को चुनकर उन्हें मामलों के शीर्ष पर रखना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है, और बिना किसी उचित कारण के उन्हें इतने लंबे समय तक इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। भल्ला ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
भल्ला ने आगे कहा कि उन्होंने भाजपा शासन देखा है जिसमें कोई विकास नहीं हुआ बल्कि चयन सूची रद्द होने से बेरोजगारी कई गुना बढ़ गई। स्थानीय आबादी के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने के बजाय, चल रही विकासात्मक परियोजनाओं में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। आदर्श रूप से रोजगार के अवसरों के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए थी, लेकिन हमने देखा है कि ठेकेदारों से लेकर मजदूरों तक सभी को बाहर से लाया जा रहा है।
पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को अब भाजपा की भ्रामक राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए और अधिक समावेशी और एकजुट भविष्य की ओर बढ़ना चाहिए। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर जम्मू-कश्मीर में बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को अपने दृष्टिकोण को लागू करने का मौका देने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।