कश्मीर में दो युवकों की लक्षित हत्या की निंदा
जम्मू, 8 फ़रवरी (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने श्रीनगर शहर के हब्बा कदल इलाके में पंजाब के सिख कार्यकर्ता की लक्षित हत्या और एक अन्य गैर-स्थानीय को गंभीर रूप से घायल करने की कड़ी निंदा की। नागरिकों पर हमले की निंदा करते हुए, केसरी ने सरकार से मांग की कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रयास नहीं किया जाना चाहिए और नागरिक और पुलिस प्रशासन से परिवारों को सभी सहायता सुनिश्चित करने की मांग की।
जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केसरी ने श्रीनगर में आतंकवादियों द्वारा दो व्यक्तियों की हत्या के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और इसे कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति से नाखुश है और आम लोगों को निशाना बना रहा है। केसरी ने कहा, इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान को कश्मीर में शांति पसंद नहीं है। वह कायरों की तरह रात के अंधेरे में गैर-स्थानीय लोगों पर हमला कर रहा है। केसरी ने आतंकवाद की घटनाओं की निंदा की और कहा कि एक सभ्य समाज में आतंकी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। समय आ गया है कि उन आतंकवादियों से सख्ती से निपटा जाए, जिन्होंने ऋषियों और सूफियों की हमारी भूमि पर आतंक का शासन कायम कर रखा है। उन्होंने कहा कि चुनौती से निपटने के लिए एकजुट होकर लड़ना जरूरी हो गया है, ऐसा न हो कि आतंक का राक्षस समावेशी समाज के अस्तित्व को खा जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।