15 दिवसीय आईटी साक्षरता पाठ्यक्रम का समापन

15 दिवसीय आईटी साक्षरता पाठ्यक्रम का समापन
WhatsApp Channel Join Now
15 दिवसीय आईटी साक्षरता पाठ्यक्रम का समापन


जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय सेना ने रामबन जिले के गूल में आईटी साक्षरता पर दो सप्ताह लंबे कौशल विकास पाठ्यक्रम का समापन किया। इस प्रशिक्षण से लड़कियों सहित कुल 30 छात्र लाभान्वित हुए। आईटी साक्षरता प्रशिक्षण स्थानीय छात्रों को कंप्यूटर के आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाने के इरादे से शुरू किया गया था। कैप्सूल का आयोजन 15 दिनों की अवधि में किया गया जिसमें छात्रों को बुनियादी कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की गई।

गौरतलब है कि आईटी साक्षरता कार्यक्रम केंद्र सरकार की सर्व शिक्षा अभियान की प्रमुख परियोजना का विस्तार है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद एक सेना अधिकारी ने कहा, इस कैडर ने न केवल शिक्षा को आधुनिक बनाने में मदद की, बल्कि पारदर्शी शासन की सरकारी पहल के बारे में जागरूकता पैदा करने की दिशा में काम किया।

सेना ने आईटी कैडर के लिए लैपटॉप उपलब्ध कराए थे। समापन भाषण के दौरान, छात्रों को राज्य और केंद्र सरकार दोनों द्वारा प्रख्यापित विभिन्न पाठ्यक्रमों और योजनाओं के बारे में भी बताया गया, जो उन्हें भविष्य में हाल ही में अर्जित कौशल सेट का उपयोग करने में लाभान्वित कर सकते हैं। छात्रों के साथ-साथ नागरिक समाज के प्रमुख सदस्यों ने भारतीय सेना द्वारा की गई अनूठी पहल की सराहना की और इस प्रकार के और पाठ्यक्रम के लिए अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story